बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्ष की बैठक,सोनियां भी होंगी शामिल
लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बाकी है. विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की कोशिशों में लगी हैं और इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्ष की महाबैठक होनी है, इसमें करीब 24 राजनीतिक दल शामिल होंगे. अहम बात ये है कि इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी.23 जून को बिहार के पटना में विपक्ष की पहली बड़ी बैठक हुई थी, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. इस बैठक में 16 दलों ने हिस्सा लिया था, यानी पहली और दूसरी बैठक के बीच विपक्षी एकता में 8 अन्य दल भी जुड़ गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी पार्टियों को चिट्ठी लिख इस मीटिंग में शामिल होने की अपील की है. वही दूसरी तरफ बता दें कि एलजेपी (रामविलास) का गठबंधन बीजेपी के साथ लगभग तय हो चुका है. चिराग पासवान जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करने वाले हैं. वैसे 9 जुलाई को पार्टी की तरफ से चिराग पासवान को अधिकृत किया गया था. इसके बाद चिराग दिल्ली भी पहुंचे हैं. ज़ाहिर है बीजेपी के बड़े नेताओं से औपचारिक मुलाकात के बाद इस डील पर मुहर लगना तय माना जा रहा है. वही बता दें कि चिराग पासवान एनडीए में जाने को लेकर लगभग तैयार हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक चार लोकसभा सीट और एक राज्यसभा के एवज में चिराग पासवान और बीजेपी के बीच सहमति लगभग बन चुकी है. पिछले दिनों बीजेपी की तरफ से बिहार के नेता और केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान से बात करने चिराग के आवास पर पहुंचे थे. वही आपको बताते चलें कि इसके बाद एलजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में चिराग पासवान को बीजेपी के साथ समझौता करने को लेकर अधिकृत किया गया था. 9 जुलाई को चिराग पासवान ने खुद कहा था कि दो तीन बैठकों के बाद कुछ मुद्दे तय हो जाएंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है. दरअसल 9 जुलाई को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद चिराग दिल्ली पहुंचे हैं. यहां बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद औपचारिक घोषणा शेष रह गया है।