ED-CBI के निशाने पर विपक्ष,2014 के बाद गैर बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही,आज SC में सुनवाई

 ED-CBI के निशाने पर विपक्ष,2014 के बाद गैर बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही,आज SC में सुनवाई
Sharing Is Caring:

केंद्रीय एजेंसियों के गलत और टारगेटेड इस्तेमाल के खिलाफ 14 विपक्षी राजनीतिक पार्टीयों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी. विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन और प्रवर्तन निदेशालय के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. पार्टियों ने अपनी याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए कर रही है.rahul gandhi 1627966243वही बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने याचिका में व्यक्तियों की गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत को नियंत्रित करने वाली गाइड लाइन को निर्धारित करने की मांग की गई है. इसमें गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का आरोप भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रजूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच इस याचिका की सुनवाई करेगी. 380176 oppositionइस याचिका को कांग्रेस और विपक्ष की अन्य 13 पार्टियों की ओर से दायर किया गया है।वही आपकों बतातें चले कि इधर यह याचिका 24 मार्च को दायर की गई थी जिसके बाद सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की थी. सिंघवी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की थी कि 2014 से ईडी और सीबीआई ने जितने नेताओं पर कार्रवाई की है।IMG 20220718 WA0007 उनमें से 95 प्रतिशत मामले विपक्षी दलों के नेताओं से संबंधित हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post