लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी,2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
संसद में आज भी विपक्ष के सांसद अपना विरोध जारी रखेंगे. कई सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचने की तैयारी में हैं. विपक्ष की मांग जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने की है.गुरुवार को भी विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया गया है. हालांकि आपको बता चले कि सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्थगित कर दी गई, स्पीकर ओम बिरला ने 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित की है. वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा हमला बोला है. दरअसल आपको मालूम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम से उनके 3 मिनट के संबोधन को हटा दिया गया है, ऐसे में वह कार्यक्रम में नहीं बोल पाएंगे.अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।
Comments