राहुल की सांसदी जाने पर विपक्ष का हंगामा,कांग्रेस बोली- दोस्त को बचा रहे पीएम मोदी

 राहुल की सांसदी जाने पर विपक्ष का हंगामा,कांग्रेस बोली- दोस्त को बचा रहे पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी की सांसदी जाने के खिलाफ विपक्ष संसद से लकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा है कि अडानी को बचाने के लिए बीजेपी OBC का मुद्दा लेकर आई और जबकि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी खुद OBC नहीं और जो शिकायतकर्ता है, वह भी OBC नहीं है. यह लोग बस देश की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं. यह बस दोस्ती निभाकर दोस्त को बचाना चहाते हैं.वही बता दें कि लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में आज देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल रहेगा. prime minister narendra modi 1580803123आज कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हर राज्य में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे. वहीं, राजघाट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्याग्रह करेंगे.वही बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमाओं के सामने एक दिन का ‘सत्याग्रह’ करेगी.PM Modi कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को लेकर पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है और बीजेपी सरकार का विरोध करेगी. सत्याग्रह सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा.वही आपकों बतातें चले कि इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे. कांग्रेस राज्यों में प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर विरोध स्वरूप सत्याग्रह करेगी. दरअसल, IMG 20220718 WA0007 1कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को कोर्ट से दोषसिद्ध के तत्काल बाद अयोग्य कर दिया गया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लगातार लोकतंत्र पर आक्रमण करने का भी आरोप लगाया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post