बिहार के 20 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज और एलो अलर्ट,जमकर होने वाली है बारिश
बिहार में लगभग 5 दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है. बीते 12 अगस्त के बाद से राजधानी पटना सहित बिहार के मध्य इलाके में बहुत कम वर्षा दर्ज की जा रही है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन आज (18 अगस्त) अहले सुबह पटना सहित कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज करीब 20 जिलों में ऑरेंज और एलो अलर्ट जारी किया है. भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है. ऑरेंज अलर्ट में पटना, सीवान, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और गया शामिल है।समस्तीपुर, कैमूर, औरंगाबाद, बेगूसराय, सारण, वैशाली ,रोहतास, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और गोपालगंज में एलो अलर्ट जारी कर वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में भी आज सुबह वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के तीन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है इनमें उत्तर पश्चिम इलाके के गोपालगंज, सीवान और पश्चिम चंपारण में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी है. राज्य के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के लगभग सभी जिलों में वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।
वहीं, अगले 20 अगस्त से दो-तीन दिनों के लिए राज्य में फिर से वर्षा सक्रिय होने की संभावना है।आज सुबह भले ही वर्षा दर्ज की गई, लेकिन बीते शनिवार को राज्य में मानसून की बेरुखी देखने को मिली. शुक्रवार और शनिवार के बीच सबसे अधिक मध्यम स्तर की वर्षा रोहतास में 50 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि पूर्वी चंपारण में 42.4, जमुई 35, गया 28.4, सीवान 27.3, नवादा 26.8 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर में बहुत कम वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के अधिकांश जिलों में बहुत हल्की और बूंदाबांदी वर्षा हुई. शनिवार को सबसे अधिक तापमान 39.02 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में शनिवार के दिन गर्मी रही।