बिहार में कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट हुई जारी,अभी जारी रहेगी कोहरा और ठंड
बिहार में शीतलहरी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के कई शहरों का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे या उसके आसपास पहुंच गया है। राज्य के सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हैं।
राज्य के कई इलाकों में घने कोहरे की स्थिति भी बनी हुई है। जिसके कारण स्कूल से लेकर रेल-विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ठंड और शीतलहर के कारण प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की गई है।
Comments