अंगदान मानवता के लिए अमरगाथा,डोनेशन किसी के जीवन का बड़ा माध्यम-पीएम मोदी

 अंगदान मानवता के लिए अमरगाथा,डोनेशन किसी के जीवन का बड़ा माध्यम-पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

PM मोदी ने मन की बात में कहा कि आज भारत की जो क्षमता एक नए दृष्टिकोण से उभर रही है, उसमें हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है. हाल ही में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं. एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए वन्देभारत की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं.वही बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “साल 2013 में, हमारे देश में, ऑर्गन डोनेशन के 5 हजार से भी कम केस थे, लेकिन 2022 में, ये संख्या बढ़कर, 15 हजार से ज्यादा हो गई है. ऑर्गन डोनेशन करने वाले व्यक्तियों ने, उनके परिवार ने, वाकई, बहुत पुण्य का काम किया है.” प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में कहा कि कई लोग ऐसे होते हैं जो बेटियों की शिक्षा के लिए अपनी पूरी पेंशन लगा देते हैं, कोई अपने पूरे जीवन की कमाई पर्यावरण और जीव-सेवा के लिए समर्पित कर देता है.वही आपकों बतातें चले कि इधर पीएम ने यह भी कहा कि हमारे देश में परमार्थ को इतना ऊपर रखा गया है कि दूसरों के सुख के लिए, लोग, अपना सर्वस्व दान देने में भी संकोच नहीं करते. इसलिए तो हमें बचपन से शिवि और दधीचि जैसे देह-दानियों की गाथाएं सुनाई जाती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑर्गन डोनेशन पर बात करते हुए इसे जीवन का माध्यम बताया. 123पीएम ने कहा कि आधुनिक मेडिकल साइंस के इस दौर में ऑर्गन डोनेशन किसी को जीवन देने का बड़ा माध्यम है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post