योग दिवस पर राज्यभर में आयोजन,सीएम नीतीश की कैबिनेट की बैठक रद्द

 योग दिवस पर राज्यभर में आयोजन,सीएम नीतीश की कैबिनेट की बैठक रद्द
Sharing Is Caring:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को बिहार में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने योग करके खुद को फिट रखने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। सीमांचल के तीन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जी20 बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान आज पटना पहुंचेंगे। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की एकता मीटिंग आ रहे कई मुख्यमंत्री, derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh eachपूर्व मुख्यमंत्री समेत वीवीआईपी नेताओं के ठहरने की व्यवस्था में कोई कमी ना हो इसके लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। राज्य सरकार ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के 20 अफसरों को 21 जून से 24 जून तक पटना डीएम के अधीन प्रतिनियुक्त कर दिया है। बुधवार को पटना डीएम ने इन अधिकारियों की ब्रीफिंग मीटिंग बुलाई है जिसमें उन्हें अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार किया जाएगा। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनावों में पटखनी देने के लिए 23 जून को पटना में हो रहा महाजुटान रोचक हो सकता है. दरअसल इस महाजुटान से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं. nitish kumar tejashwi yadavवहीं अब तक चुप्पी साध कर बैठी कांग्रेस महाजुटान के मंच पर ही इन दोनों नेताओं पर पलटवार की रणनीति बना रही है. हालांकि इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कांग्रेस अध्यादेश पर उन्हें समर्थन करते हुए राज्य सभा में बिल का विरोध करे।इसके लिए उनकी मंशा है कि 23 जून की बैठक में ही कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना होगा. इसी प्रकार वह यह भी चाहते हैं कि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब छोड़े तो वह कांग्रेस के लिए राजस्थान मध्य प्रदेश छोड़ने पर विचार कर सकते हैं. ठीक इस प्रकार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भी अपनी शर्तों पर कांग्रेस को आंख दिखा रही हैं. हालांकि कांग्रेस अब तक चुप बैठी है. लेकिन यह चुप्पी केवल बाहरी तौर पर है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post