ओसामा को सिवान जेल में किया गया शिफ्ट,शाहबुद्दीन की तरह बेटे की भी शुरू होगी जेल से हीं राजनीतिक सफर!
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर सीवान कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बुधवार (18 अक्टूबर) को जेल भेज दिया गया है. अंदर से खबर है कि ओसामा शहाब को जिस वार्ड में शिफ्ट किया गया इस वार्ड में पहले उसके पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन भी रहा करते थे. वहीं दूसरी ओर ऐसी खबर है कि आज गुरुवार (19 अक्टूबर) को सीवान कोर्ट में जमानत पर बहस हो सकती है.जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सीवान मंडल कारा के वार्ड नंबर 18 में शिफ्ट किया गया है।
इसी में पहली रात गुजरी है. वार्ड नंबर 18 में शिफ्ट होने के बाद वहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जेल अधीक्षक ने बताया कि जो सामान्य सुविधा आम कैदियों को दी जाती है वही सुविधा ओसामा को भी दी जाएगी.ओसामा शहाब को पहली बार किसी मामले में जेल भेजा गया है. सीवान जेल में जब मोहम्मद शहाबुद्दीन बंद थे तो कानूनी प्रक्रिया के तहत ओसामा का आना जाना होता था. शहाबुद्दीन से एक-दो बार मुलाकात जेल में हुई है. इन सबके बीच यही चर्चा हो रही है कि जेल में प्रवेश करने पर ओसामा शहाब को शहाबुद्दीन जरूर याद आए होंगे.बता दें कि जिस मामले में ओसामा शहाब को जेल भेजा गया है वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. जमीन विवाद से जुड़ा हुआ मामला है. शहर के ही रहने वाले अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी मामले में ओसामा को राजस्थान से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सीवान लेकर पहुंची. ओसामा के साथ उसके साथी सलमान को भी लाया गया था।