हमारी सीमा सुरक्षा नीति स्पष्ट-कोलकाता में बोले गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, जहां उन्होंने जोरासांको ठाकुरबाड़ी, कोलकाता में गुरुदेव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद पेट्रापोल में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.उत्तर 24 परगना में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सीमा सुरक्षा नीति स्पष्ट है. हम सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचा चाहते हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए हाई-वोल्टेज प्रचार अभियान सोमवार को ही थम गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्य के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्होंने उनके सपनों को अपने सपने के रूप में देखा गया है.दरअसल बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में,पीएम मोदी ने कहा, कि हर कन्नडिगा का सपना मेरा अपना सपना है. आपका संकल्प मेरा संकल्प है.देश की अर्थव्यवस्था में कर्नाटक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जल्द ही हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे.वही आपको बतातें चले कि कर्नाटक में डबल-इंजन सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार का निर्णायक, केंद्रित और भविष्यवादी नजरिया कर्नाटक की विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.वही कल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि कर्नाटक की जनता बीजेपी सरकार से तांग आ गई है।कर्नाटक की जनता भाजपा से दूर रहना चाहती हैं।