हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर हमारी ज़ीरो टोलरेंस नीति-सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजधानी शिमला में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर हमारी ज़ीरो टोलरेंस नीति है. हम व्यवस्था परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस भर्ती मामले को बीजेपी सरकार ने दबाया था. उन्होंने कोई जांच नहीं कराई थी. उसके बाद पेपर लीक हुए. जब हमने जांच में दोष पाया तो स्टूडेंट सेलेक्शन बोर्ड को भंग कर दिया.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में आज देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल रहेगा. आज कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हर राज्य में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे. वहीं, राजघाट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्याग्रह करेंगे.वही बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमाओं के सामने एक दिन का ‘सत्याग्रह’ करेगी. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को लेकर पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है और बीजेपी सरकार का विरोध करेगी. सत्याग्रह सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा.वही आपकों बतातें चले कि इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे. कांग्रेस राज्यों में प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर विरोध स्वरूप सत्याग्रह करेगी. दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को कोर्ट से दोषसिद्ध के तत्काल बाद अयोग्य कर दिया गया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लगातार लोकतंत्र पर आक्रमण करने का भी आरोप लगाया है.