ओवैसी ने मोदी सरकार पर बोला हमला-मुसलमानों के साथ आज देश में वैसा ही सुलूक हो रहा है जैसे जर्मनी में होता था यहूदियों के साथ
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया माध्यम ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस वीडियो में चौंकाने वाला कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा.इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है।
मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा।आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है।असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा, आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था. मेरा सुझाव है कि जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें।