कश्मीर पर बोले ओवैसी,कहा-देश चलाने के लायक अब नहीं हैं पीएम मोदी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में चल रहे एनकाउंटर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पिछले चार दिनों से चल रहे एनकाउंटर पर कहा कि राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं। वे भारतीय सैनिकों के जीवन के साथ खेल खेल रहे हैं। क्रिकेट मैच खेलने से पहले इस खेल को खत्म करने की जरूरत है। ओवैसी ने कहा कि मेरा एक ही सवाल है कि प्रधानमंत्री पुलवामा के बाद ठंडे क्यों हो गए हैं?ओवैसी ने कहा कि देश के पीएम कब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आतंकवाद को खत्म करने में नाकाम रही है। ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद का सेंटर अब घाटी नहीं रही बल्कि जम्मू आतंकवाद का सेंटर बन गया है। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद का यह सबसे लंबा एनकाउंटर है और पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं और आप उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद आतंकी हमले पर बीजेपी खामोश क्यों है.. उन्होंने कहा कि हम फौज की बहादुरी पर सवाल नहीं उठा रहे हैं ..सरकार की नाकाम की वजह से हमारे कर्नल, मेजर और डीएसपी मारे जा रहे हैं।अनंतनाग में पिछले तीन दिनों से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जंगल में अभी दो और आतंकियों के छिपे होने की खबर है। पूरे इलाके को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेर रखा है। एनकाउंटर स्थल और आसपास के इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गए थे।