पाकिस्तान : LoC पर चीन की बड़ी चाल,भारत के खिलाफ मजबूत करने के लिए पाक सेना को दे रहा ट्रेनिंग

 पाकिस्तान : LoC पर चीन की बड़ी चाल,भारत के खिलाफ मजबूत करने के लिए पाक सेना को दे रहा ट्रेनिंग
Sharing Is Caring:

पाकिस्तानी सेना को मानव रहित विमान और लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने, संचार टावर स्थापित करने और नियंत्रण रेखा पर भूमिगत केबल बिछाने के अलावा रक्षा बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद कर रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह पाकिस्तान के सदाबहार मित्र के रूप में चीन की स्थिति को और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है, साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर बढ़ते चीनी परिक्षेत्रों और क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सड़क तथा जल विद्युत परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बहाने भी ऐसा किया जा रहा है।taiwan foreign minister says chinese threat in south china sea rise 1687713813 वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर जम्मू कश्मीर में ये सुरक्षाबलों की लगातार कोशिशों का ही असर था कि तीन दशक से अधिक समय से जारी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद घाटी में दम तोड़ने लगा था. लेकिन अब इसे जिंदा और पोषित करने के लिए पाकिस्तान ने नई साजिश रचना शुरू कर दिया है. आतंकियों की घुसपैठ कराने और ड्रोन से हथियार, ड्रग्स और पैसा भेजने के साथ अब पाकिस्तान अपने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एलओसी के पास धड़ल्ले से मोबाइल टावर लगा रहा है. नियंत्रण रेखा पर स्थित किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में इसका सबूत देखा जा सकता है.जानकारी के मुकाबिक संघर्ष विराम की आड़ में पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं.china pakistan इससे पहले आतंकियों की ओर से इक्का-दुक्का सेटेलाइट फोन का प्रयोग किया जाता रहा है, हालांकि इनकी ज्यादा कीमत होने के चलते ये बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किए जाते थे. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल टावरों के जरिए आतंकियों को अपने मंसूबों को पूरा करने में और आसानी होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post