पाकिस्तान की नई चाल,LoC के पास लगा रहा मोबाइल टावर,आतंकियों को मिलेगी मदद

 पाकिस्तान की नई चाल,LoC के पास लगा रहा मोबाइल टावर,आतंकियों को मिलेगी मदद
Sharing Is Caring:

जम्मू कश्मीर में ये सुरक्षाबलों की लगातार कोशिशों का ही असर था कि तीन दशक से अधिक समय से जारी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद घाटी में दम तोड़ने लगा था. लेकिन अब इसे जिंदा और पोषित करने के लिए पाकिस्तान ने नई साजिश रचना शुरू कर दिया है. आतंकियों की घुसपैठ कराने और ड्रोन से हथियार, ड्रग्स और पैसा भेजने के साथ अब पाकिस्तान अपने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एलओसी के पास धड़ल्ले से मोबाइल टावर लगा रहा है. नियंत्रण रेखा पर स्थित किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में इसका सबूत देखा जा सकता है.Screenshot 2023 06 24 12 33 03 55 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12जानकारी के मुकाबिक संघर्ष विराम की आड़ में पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं. इससे पहले आतंकियों की ओर से इक्का-दुक्का सेटेलाइट फोन का प्रयोग किया जाता रहा है, हालांकि इनकी ज्यादा कीमत होने के चलते ये बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किए जाते थे.border security force बताया जा रहा है कि इन मोबाइल टावरों के जरिए आतंकियों को अपने मंसूबों को पूरा करने में और आसानी होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post