पल्लवी पटेल ने ओवैसी की पार्टी के साथ किया गठबंधन,बोली-स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी को भी देंगे समर्थन

 पल्लवी पटेल ने ओवैसी की पार्टी के साथ किया गठबंधन,बोली-स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी को भी देंगे समर्थन
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अखिलेश ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया था जिस वजह से हमने इनसे अलग होने का फैसला किया है. अपना दल (क) की नेता ने कहा कि हम बड़ी मजबूती से सपा का साथ दे रहे थे लेकिन, उन्होंने हमें उचित सम्मान नहीं दिया.पल्लवी पटेल ने कहा कि अभी जो वर्तमान परिस्तिथितियां है उसमें OBC दलितों और मुसलमानों का दमन हो रहा है इसलिए हमने यह गठबंधन बनाया है और हमें पूरा विश्वास है कि हमको जनता का समर्थन मिलेगा. हम प्रदेश में मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे. सपा विधायक ने कहा कि जो हमारे साथ आना चाहता है उनका स्वागत है. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ आने पर पल्लवी ने कहा कि – स्वामी प्रसाद मौर्या तो हमारे साथ है हम उनको समर्थन देंगे वह भी जल्द ही हमारे गठबंधन में शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले जब मौर्य सपा से अलग हुए थे, तब भी पल्लवी पटेल खुलकर उनके साथ खड़ी दिखाई दीं थी. समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है. पल्लवी पटेल ने पीडीए के जवाब में पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम का नया मोर्चा तैयार किया है. वहीं दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य भी नई पार्टी का गठन कर चुके हैं. पल्लवी पहले का दावा है कि मौर्य भी जल्द ही उनके साथ आएंगे. पल्लवी पटेल के नए गठबंधन से समाजवादी पार्टी के तगड़ा झटका लग सकता है. एक तरफ मायावती उनका खेल खराब कर सकती हैं तो वहीं दूसरी तरफ पल्लवी पटेल, असदुद्दीन ओवैसी,चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य मिलकर उनके लिए दिक्कतें खड़ी कर सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post