पूर्णिया में राजद से फ्रेंडली फाइट की तैयारी में आज से जुटे पप्पू यादव,आरजेडी के लिए बनेंगे मुसीबत!

 पूर्णिया में राजद से फ्रेंडली फाइट की तैयारी में आज से जुटे पप्पू यादव,आरजेडी के लिए बनेंगे मुसीबत!
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस सीट के सहयोगी पार्टी राजद के पास चले जाने के बाद शुक्रवार को बागी उम्मीदवार के रूप लड़ने की संभावना से इनकार किया।कांग्रेस से पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच कई निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘दोस्ताना लड़ाई’’ होने के संकेत दिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने और बिहार में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ पूर्व सांसद ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और दावा किया था कि राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने उन्हें पूर्णिया से टिकट देने का आश्वासन दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने ‘न’ में जवाब दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post