सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे पप्पू यादव,आज दे दिया बड़ा बयान

 सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे पप्पू यादव,आज दे दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

बिहार के किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो वो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने वाली है. अगर बिहार के साथ भेदभाव खत्म नहीं हुआ तो हम लोग भी सीमांचल को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग आने वाले समय में कर सकते हैं. बागडोगरा से पुर्णिया जाने के क्रम में लोकसभा सांसद पप्पू यादव शनिवार (29 जून) को किशनगंज पहुंचे, जहां बस स्टैंड के निकट कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने मे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज दिल्ली में न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और हल्की बारिश में ही पूरी दिल्ली डूब जा रही है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पप्पू यादव ने बिहार में पुल गिरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें बालू माफिया की भूमिका सबसे अधिक है, लेकिन इससे नीतीश बाबू को कोई मतलब नहीं है. वहीं नीट परीक्षा को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार पेपर लीक को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि नीट के डायरेक्टर को बचाने के लिए सीबीआई जांच शुरू की गई है, क्योंकि डायरेक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं.पप्पू यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज की दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार मजबूत विपक्ष है, जो इनकी तानाशाही के आगे नहीं झुकेगा. वही जेडीयू सांसद सांभवी चौधरी द्वारा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने पर कहा कि वो किसी की बेटी हैं, पहली बार सदन में आई हैं. इसीलिए उन्हें अभी पढ़ना लिखना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post