शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर भड़के पारस,बोले-ई हंसने और गाल फुलाने से काम नही चलेगा….

 शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर भड़के पारस,बोले-ई हंसने और गाल फुलाने से काम नही चलेगा….
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।उससे पहले आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून पिछले सात साल से लागू है लेकिन अभी भी लोग शराब पीने से बाज नही आ रहे है।हालांकि शराबबंदी कानून को प्रदेश में लागू करने और लोगों को शराब का सेवन नही करने के लिए सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के कई जिलों का भ्रमण करते हुए लोगों को शराब के दुष्प्रभाव को भी बताया था।वही दूसरी तरफ बता दें कि पशुपति पारस ने शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।nitish kumar jpg 1680677758उन्होने कहा कि बिहार को सबसे ज्यादा अगर किसी ने बर्बाद किया है, तो वो नीतीश कुमार है। और खासतौर पर पासी समाज से उनका जातिगत पेशा ही छीन लिया है और उन्हें बर्बाद की कगार पर ले लाए हैं। शराबबंदी पर शका कुमार का डबल स्टैंड है। पहले नीतीश कुमार कहते थे कि शराब से अगर किसी मौत होती है, तो कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, पिओगे तो मरोगे। लेकिन अब वही नीतीश कुमार जहरीली शराब से मौतों पर मुआवजा बांट रहे हैं। वो भी साल 2016 से अब तक हुई मौतों पर मुआवजा मिलेगा। लेकिन ई हंसना और गाल फूलाना एक साथ नहीं चलने वाला है।आपको बता दें जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर बीजेपी लगातार मुआवजे की मांग कर रही थी। bihar nitish kumarलेकिन नीतीश कुमार कई सालों से टालते आ रहे थे। लेकिन आखिरकार उन्होने शराब से होने वाली मौतों पर अब 4 लाख के मुआवजा का ऐलान किया था। पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। बैंक डकैती और लूट की घटनाएं आम हो चली हैं। रोज हत्या और दलित महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। कहां है नीतीश कुमार सुसाशन, ये सब खत्म हो गया है। नीतीश सरकार की घोर निंदा करता हूं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post