संसद सुरक्षा सेंध का आरोपी ललित झा बिहार का है रहने वाला,पिता बोले-मेरे बेटे को फंसाया गया है

 संसद सुरक्षा सेंध का आरोपी ललित झा बिहार का है रहने वाला,पिता बोले-मेरे बेटे को फंसाया गया है
Sharing Is Caring:

देश की संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान ललित झा के माता-पिता का बयान भी सामने आया है. उनकी तरफ से अपने बेटे को निर्दोष बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है. वो अपने बेटे को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. वहीं ललित झा के दोस्तों ने कुछ चौकाने वाली बातें कहीं है. उनका कहना है कि ललित थोड़ा अपरिपक्व तरह का क्रांतिकारी टाइप का युवा है, हो सकता है कि वो कुछ गलत लोगों के बहकावे में आ गया हो, जिसकी वजह से उसने ऐसी हरकत की हो. ललित झा के परिजनों का कहना है कि उन्होंने टीवी चैनलों पर जब ललित को देखा तो वो हैरान रह गए. उन्हें नहीं पता कि वो इन सब कैसे शामिल हो गया।

IMG 20231214 WA0016 2

ललित झा के माता-पिता ने कहा कि वो अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट की शरण में जाएंगे. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को ललित उन्हें दरभंगा आने वाले ट्रेन में बैठाकर लौट गया. वहीं संसद में हुई इस गतिविधि के बारे में आज तक किसी से चर्चा नहीं हुई.ललित झा के पिता ने कहा कि आप आसपास के लोगों से भी पूछ सकते है मेरा बेटा ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि पुलिस ने जो खुलासा किया है उनके अनुसार, ललित झा संसद में सेंध मामले का मास्टरमाइंड है. लगातार मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. आपको बता दें कि ललित झा बिहार के दरभंगा के अलीनगर थाना के रामपुर उदय गांव का रहने वाला है. गांव के ही स्कूल से ललित झा ने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके बाद ललित का दाखिला 2008 में कोलकाता के महेश्वरी स्कूल में कराया गया था. कोलकाता से 5 वर्ष पहले बीए तक की पढ़ाई करने के बाद कोचिंग संस्थान में जाकर भी पढ़ाता था और होम ट्यूशन भी दिया करता था. जिसमें वो दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाता था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post