ममता बनर्जी के खिलाफ आज सड़कों पर उतरेगा ‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’,बीजेपी ने दिया समर्थन

 ममता बनर्जी के खिलाफ आज सड़कों पर उतरेगा ‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’,बीजेपी ने दिया समर्थन
Sharing Is Caring:

महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’ नाम का संगठन आज सड़कों पर उतरेगा। ये छात्र संगठन पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक मार्च निकालेगा। राज्य सचिवालय नबन्ना नाम की बिल्डिंग में बना हुआ है। छात्र संगठनों का ये प्रदर्शन नबन्ना यानी राज्य सचिवालय को घेरने के लिए है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान नाम दिया गया है। छात्रों का प्रदर्शन सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर है।यह रैली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में की जा रही है।

1000380018

यह प्रदर्शन मंगलवार को दोपहर 1 बजे से शुरू होना है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान कहा गया है। हालांकि, बीजेपी ने इसे अपना प्रदर्शन मानने से इंकार किया है, लेकिन अब इसे समर्थन देने की बात कर रही है।नबन्ना रैली को बंगाल के ADG लॉ एंड ऑर्डर ने अवैध बताया है। कहा कि नबन्ना प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने पश्चिमबंगा छात्र समाज को रैली की परमिशन नहीं दी है। पुलिस ने प्रदर्शन में हिंसक साजिश की आशंका जताई है। ACP सुप्रतिम सरकार ने कहा कि रैली के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।वहीं, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मंगलवार को छात्रों का नबन्ना (आरजी कर अस्तपाल में हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन है) अभियान है। छात्रों में डर का माहौल है। यह आंदोलन बीजेपी का नहीं है, लेकिन इस आंदोलन को बीजेपी का समर्थन है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post