पटना विपक्षी मीटिंग से किनारा,केंद्रीय बैठक में भेजा प्रतिनिधि,BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे KCR

 पटना विपक्षी मीटिंग से किनारा,केंद्रीय बैठक में भेजा प्रतिनिधि,BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे KCR
Sharing Is Caring:

तेलंगाना सीएम केसीआर की बीजेपी के साथ कुछ तो केमस्ट्री है जो उन्होंने केंद्रीय बैठकों का बहिष्कार खत्म करने का फैसला लिया है. 2020 नवंबर के बाद केसीआर ने लगातार सेंट्रल की मीटिंग का बहिष्कार किया था. वही पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक का भी बहिस्कार किया था। हालांकि बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. bjp 1इस मीटिंग में केसीआर ने एक प्रतिनिधि को मीटिंग में भाग लेने के लिए भेजा था. दो साल का सूखा केसीआर ने समाप्त कर दिया है.एक वक्त था जब केसीआर थर्ड फ्रंट बनाने में सबसे आगे थे. लेकिन अब उन्होंने विपक्षी एकता को छोड़कर अपना ध्यान तेलंगाना विकास मॉडल पर केंद्रित कर दिया है. उनकी पार्टी शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में भी शामिल नहीं हुई. केसीआर पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं. लेकिन 15 जून को नागपुर के पार्टी कार्यक्रम में पीएम मोदी को अच्छा दोस्त कहा हैं. kcr sixteen nine 1जब पटना में बीजेपी के खिलाफ 16 पार्टियों के नेता एक छत के नीचे आए तो उसी वक्त केसीआर के बेटे और तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने नई दिल्ली में दो दिवसीय यात्रा पर आए थे. लेकिन पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नही हुए थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post