पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव!मनोज तिवारी ने आज दिया बड़ा बयान

 पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव!मनोज तिवारी ने आज दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

बिहार में काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है. भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इस क्षेत्र पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और बीते दो दिनों से काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. कहीं ना कहीं एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें भी खड़ी हो चुकी हैं. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सांसद मनोज तिवारी ने पवन सिंह को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है. मनोज तिवारी ने कहा है कि पवन सिंह को हम समझाएंगे. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि पवन सिंह राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं वह राष्ट्र के विकास में सहयोग दें, लेकिन जहां तक चुनाव लड़ने की बात है उस पर हम उनको बोलेंगे और समझाएंगे.मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोगों ने तो उन्हें आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन वह खुद मना कर दिए. उनसे हम कहेंगे आगे उन पर ध्यान रखा जाएगा, लेकिन काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी हैं इसलिए उनको समझाने की पूरी कोशिश करेंगे कि वह चुनाव नहीं लड़े. अब देखना है कि मनोज तिवारी के बातों का पवन सिंह पर कितना असर होता है.मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आज आए हैं. उन्होंने कहा कि आज पहला दिन हम चुनावी सभा के लिए बिहार आए हैं. इसमें अररिया ,कटिहार और भागलपुर जाएंगे और शाम में हम दिल्ली चले जाएंगे. दिल्ली उत्तरी के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले बार 2019 में बेगूसराय की जनता ने उन्हें चार लाख से हराया था दिल्ली की जनता उन्हें 5 लाख वोटो से हराएगी. टुकड़े-टुकड़े गैंग को जनता माफ नहीं करने वाली है. देश का भाव बहुत अच्छा है. मोदी जी ने 400 के पार का नारा दिए हैं और हम कह रहे हैं कि जिस तरह से लोगों में रुझान दिख रहा है उसके अनुसार 418 प्लस सीट निश्चित तौर पर एनडीए को मिलेगी. बीजेपी सांसद ने इंडिया गठबंधन सहित कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सम्राट चौधरी को लेकर रोहिणी आचार्य के दिए गए बयान पर कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखा जाए या किसी का मानसिक संतुलन वाला बयान देखा जाए तो कुल मिलाकर यही लग रहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के चाहे रोहिणी आचार्य हो या कोई कांग्रेस के लोग सब का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और इन लोगों का बयान रसातल में जाने वाला लगता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post