दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान,आज झमाझम बारिश के आसार,जानें मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मगर राहत की बात ये है कि आज दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश की सभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार का मौसम काफी उमस भरा रहा था. तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस था.वहीं, अगर आज की बात करें तो आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है. हल्की बारिश के भी आसार हैं. अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कुछ इलाकों में अगले दो घंटों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली के नरेला, अलीपुर, एनसीआर के लोनी देहात, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, बिजनौर, बागपत, मोदीनगर, अमरोहा, मोरादाबाद, पिलखुआ, हापुड, सियाना, शिकारपुर के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में बारिश होगी.