बिहार में कई बूथों पर लोगों ने किया वोट का बहिष्कार,चार सीटों पर मतदान लगातार जारी
कैमूर के जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे मतदान के दौरानदुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया। इस कारण बूथ संख्या 57 और 58 पर मतदाता मतदान करते नहीं देखे गए। खडसरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दे दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा में हम लोग वोट देते आए हैं लेकिन हमारे लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहा है पांच रेलवे लाइन क्रॉस कर हमें मतदान करने के लिए जाना है। चाहे अपने निजी काम से बाजार जाना हो या बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई बार दुर्घटना में छात्र और ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं।
लेकिन इसको लेकर कोई चिंतित नहीं है। इसलिए हम लोग आज वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।बिहार के चार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का मतदान प्रतिशत आ चुका है। सुबह 9 बजे तक कुल 9.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा रामगढ़ में 11.35% मतदान हुआ। वहीं इमामगंज में 8.46 प्रतिशत, तरारी में 9.3 प्रतिशत और बेलागंज में 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में हो रहा है। बुधवार को सुबह सात बजे से करीब-करीब तमाम मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई। हालांकि विभिन्न कारणों से कुछ बूथों पर देर से वोटिंग शुरू हो सकी। गया जिले के इमामगंज एक ऐसा जहां क्षेत्र है, जहां झारखंड सीमा पर बसे पननवां टांड और सिवनडीह गांव के वोटर वोट करते है। यहां के मतदाता सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा कर बहिष्कार कर रहे हैं। इस संबंध में पथरा गांव के मतदाता भूपेंद्र कुमार प्रजापति और रोहित कुमार ने बताया कि आजादी के बाद से उक्त गांव में आज तक न तो सड़क बना है और न ही नदी पर पुल नहीं बना है। साथ ही कोई भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। कई बार सांसद और विधायक से मिलकर शिकायत किया पर कुछ नहीं हुआ।