धीरेन्द्र शास्त्री बाबा की एक झलक पाने के लिए नेपाल से आए लोग,बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा कर रहे हैं बाबा बागेश्वर

 धीरेन्द्र शास्त्री बाबा की एक झलक पाने के लिए नेपाल से आए लोग,बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा कर रहे हैं बाबा बागेश्वर
Sharing Is Caring:

गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र की हुसेपुर पंचायत के रामनगर मठ पर आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के चौथे दिन रविवार की सुबह एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला। जब रविवार की सुबह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूजन हवन के लिए अपने निवास के बाहर आए, तो उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में नीचे लोग खड़े थे। नीचे खड़े सभी लोग एकटकी निगाहों से बाबा बागेश्वर को देख रहे थे। बाबा बागेश्वर छत से ही सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।इसी बीच बागेश्वर सरकार की नजर एक भक्त पर पड़ी। वह एक टक बाबा को निहार रहा था। भक्त की नजर जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिली तो उन्होंने अपने सहयोगी को बोलकर अपने उस भक्त को ऊपर बुला लिया। जब बागेश्वर बाबा अपने उस भक्त से परिचय पात्र करने लगे तो वह रोने लगा। बाबा ने भक्त को चुप कराते हुए पूछा कि आप कहां के रहने वाले हो। उस भक्त की बात सुनकर सभी लोग दंग रह गए।

1000488560

भक्त ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है। वह सिर्फ बागेश्वर बाबा के दर्शन और कथा सुनने नेपाल से गोपालगंज के रामनगर आया हुआ है यह बात सुनते ही बागेश्वर बाबा ने उसे गले से लगा लिया और भरपूर आशीर्वाद दिया। साथ ही उसके सभी समस्याओं का निदान भी किया। वहीं नीचे खड़े बाबा के हजारों भक्त यह कहने लगे की बाबा की महिमा ही निराली है, जो बाबा को सच्चे मन से भक्ति करें बाबा उसकी भक्ति को स्वतः ही जान लेते हैं। साथ ही लोगों ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं इस वाक्य को पूज्य सरकार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसे हमेशा चरितार्थ करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post