कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार से जनता को नहीं मिली कोई मदद: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी स्टार प्रचारक की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है।वही बीजेपी भी अपनी लिस्ट जारी करते हुए चुनाव आयोग को सौंप दी है।जिसमे 40 दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।कर्नाटक में इस बार एक चरण में ही विधानसभा चुनाव खत्म हो जाएगा।10 मई को राज्य में मतदान शुरू होगा और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।वही आपको बतातें चले कि इधर कर्नाटक में बीजेपी पर हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक के लोगों को ब्लैकमेल कर रही है. कोरोना, सूखे और अन्य समस्याओं के समय यह डबल इंजन की सरकार कोई मदद नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कई अन्य विपक्षी सरकार के राज्यों को परेशान कर रहे हैं.हाई कोर्ट की ओर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में याचिका खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा; मैं इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगा. मुझे कानून पर विश्वास है. मुझे विश्वास है कि उन्होंने अन्याय किया है. यहां सब कुछ पारदर्शी है.