कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार से जनता को नहीं मिली कोई मदद: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

 कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार से जनता को नहीं मिली कोई मदद: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी स्टार प्रचारक की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है।वही बीजेपी भी अपनी लिस्ट जारी करते हुए चुनाव आयोग को सौंप दी है।जिसमे 40 दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।कर्नाटक में इस बार एक चरण में ही विधानसभा चुनाव खत्म हो जाएगा।10 मई को राज्य में मतदान शुरू होगा और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।वही आपको बतातें चले कि इधर कर्नाटक में बीजेपी पर हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक के लोगों को ब्लैकमेल कर रही है. bjp 1कोरोना, सूखे और अन्य समस्याओं के समय यह डबल इंजन की सरकार कोई मदद नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कई अन्य विपक्षी सरकार के राज्यों को परेशान कर रहे हैं.congress 4 1हाई कोर्ट की ओर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में याचिका खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा; मैं इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगा. मुझे कानून पर विश्वास है. मुझे विश्वास है कि उन्होंने अन्याय किया है. यहां सब कुछ पारदर्शी है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post