जनता ने दी अच्छी सीख,उसे खोखे की राजनीति पसंद नहीं- कर्नाटक परिणाम पर बोले शरद पवार
कर्नाटक के चुनाव परिणाम पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार ने कहा कि जनता ने अच्छी सीख दी है. खोखे की राजनीति जनता को पसंद नहीं आया. आज का रिजल्ट अगले चुनाव का चित्र साफ कर रहा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक में चुनाव को लेकर जारी मतगणना में बहुमत हासिल करती दिख रही कांग्रेस ने कर्नाटक में कल विधायक दल की बैठक बुलाई है.कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत को देखते हुए पार्टी में जश्न का माहौल है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जैसे-जैसे कर्नाटक के चुनाव का परिणाम अपना अंतिम रूप लेता जा रहा है, वैसे ही यह स्पष्ट भी होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई और प्रधानमंत्री हार गए हैं.वही इधर बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. फाइनल नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करें. हम इन नतीजों को लोकसभा चुनाव में वापसी की अपनी कोशिशों के रूप में लेते हैं.दरअसल आपकों बतातें चले कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक हैं. प्रधानमंत्री ने खुद का चेहरा सामने रखकर वोट मांगे. तो इस तरह से ये प्रधानमंत्री की हार है. अब आप देख सकते हैं कि बजरंग बली किसके साथ हैं. बजरंग बली के गदा ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है और बीजेपी का खात्मा हो गया है।