यूपी और बिहार में लोगों को जल्द हीं गर्मी से मिलने वाली है राहत,कई दिनों तक लगातार हो सकती है बारिश

 यूपी और बिहार में लोगों को जल्द हीं गर्मी से मिलने वाली है राहत,कई दिनों तक लगातार हो सकती है बारिश
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, यह राष्ट्रीय राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था। इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 19 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आसमान के साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो सोमवार को लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग कहा कि आगामी कुछ दिनों में राज्य में बारिश होने की संभावना है। 6 मई से शुरू होकर 11 मई तक राज्य में बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। 6 मई को पश्चिम यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारे भी पड़ने के आसार हैं। इस दौरान राज्य के दोनों हिस्सों में हवा की रफ्तार 25-35 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। वहीं 7 मई को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश पड़ने और गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही पूर्वी यूपी में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बिहार में सोमवार से मौसम के बदलने की संभावना है। आगामी 5 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान अधिकतम 4-6 डिगी सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग की माने तो सोंवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी और बारिश होगी। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के चलने की संभावना है। वहीं पटना समेत अधिकतर शहरों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post