बिहार की जनता तैयार है सबक सिखाएगी,तेजस्वी ने अमित शाह पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे बीजेपी और अमित शाह पर खूब बोले. पत्रकारों से तेजस्वी ने कहा कि आप सबको पता है कि चुनाव होने जा रहा है. कब होगा नहीं होगा वो बीजेपी के हाथ में है. बिहार की जनता तैयार है, सबक सिखाएगी।तेजस्वी यादव ने कहा, “अमित शाह आए (बिहार), भारत के गृह मंत्री हैं, पीएम के बाद सबसे पावरफुल नेता हैं. दुख होता है कि गृह मंत्री के पास आंकड़े सही नहीं हैं. केवल लालू जी को कोसते हैं और जंगलराज कहते हैं. अमित शाह आए लेकिन तैयारी ठीक नहीं थी. बिहार आकर जंगलराज की बात करते हैं. एनसीआरबी आपका ही है. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. पढ़-लिखकर नहीं आते हैं.

“तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “अमित शाह कहते हैं कि जानकी मंदिर बनवाएंगे. मंदिर पहले से है. उसके सौंदर्यीकरण के लिए 70-80 करोड़ हमने दिया. अपने साइन से. हम शपथ लेते हैं कि इसको गोपनीय रखा जाए लेकिन झूठ बोलेंगे तो दिखा देंगे. जो 20 साल में नहीं किया वो आगे भी नहीं करेंगे. केवल ठगेंगे. पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया. बिहार कैबिनेट में 50% से ज्यादा परिवारवाद वाले लोग हैं. होंगे केंद्रीय गृह मंत्री. हमको छेड़िएगा तो छोड़ेंगे थोड़ी.”नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “जहां बहस के लिए बुलाइएगा आएंगे, लेकिन झूठ बोलना छोड़िए. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करना छोड़िए. हर बात पर लालू जी… लालू जी… लालू जी ने कारखाना दिया. 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया. इनके रेल मंत्री हर महीने पटरी से ट्रेन को उतार देते हैं.”