जहरीली सांस लेने को मजबूर हुए दिल्ली के लोग,हवा हुई जहर!

 जहरीली सांस लेने को मजबूर हुए दिल्ली के लोग,हवा हुई जहर!
Sharing Is Caring:

दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में दीवाली से पहले ही जहर घुलना शुरू हो गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पार कर गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को ओवरऑल एक्यूआई 274 है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि स्थिति और खराब होने की आशंका है। रविवार तक शहर का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।क्योंकि प्रदूषक फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां प्रतिकूल बनी हुई हैं।दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह वायु प्रदूषण का स्तर खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के मुंडका में सबसे ज्यादा एक्यूआई 372, बवाना में 366, जहांगीरपुरी में 353, द्वारका में 343, आनंद विहार में 334 दर्ज किया गया।

1000412176

इलके अलावा नोएडा में 226 और फरीदाबाद का एक्यूआई 209 दर्ज किया गया।दिल्ली के अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छा गई है, क्योंकि क्षेत्र में AQI बढ़कर 334 हो गया है। एक निवासी का कहना है कि पिछले दो दिनों से प्रदूषण बढ़ गया है जिससे कई समस्याएं हो रही हैं। सरकार को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post