झारखंड वासियों को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात,पीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

 झारखंड वासियों को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात,पीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
Sharing Is Caring:

झारखंड वासियों के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होना किसी तोहफे से कम नहीं है. जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद- तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है, उसके बाद से झारखंड के लोगों के मन में उत्सुकता और बढ़ गई है कि राज्य को वंदे भारत कब मिलेगा और कब से इसका परिचालन शुरू होगा.वही बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी पर अभी कुछ और काम बाकी है जिस वजह से यह मई के अंत तक शुरू हो सकती है. PM Modiफिलहाल इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन लोगों को जल्द ही इसके सौगात मिलने वाली है.वहीं, टाइमिंग की बात की जाए तो रांची जंक्शन से सुबह 7:30 बजे ट्रेन खुलेगी और दोपहर को 2:00 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में सेमी हाई स्पीड ट्रेन पटना से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और यात्रियों को 6 घंटे की दूरी तय कर रात 10:30 बजे रांची स्टेशन पहुंचा देगी.वही आपको जानकारी देते चले कि वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पीएम मोदी खुद रांची आएंगे.pmmodibirthday ऐसा इसलिए क्योंकि जितने भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है उसे पीएम मोदी उस राज्य का दौरा करके हरी झंडी दिखाने गए हैं. हालांकि कुछ ट्रेनों को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हरी झंडी दिखाई हैं. अगर पीएम मोदी रांची आते हैं तो यहां के लोगों के लिए दोगुनी खुशी का मौका होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post