दिल्ली में लोगों का फूलने लगा दम,प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
देश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के सर्दियों को लेकर पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में सर्दियों की शुरुआत हो गई है. दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे की दस्तक के साथ ही सुबह हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. हालांकि, दिल्ली वालों को कोहरे के साथ साथ स्मॉग और धुंध का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस पास के इलाके में कई जगह विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की जा रही है. ऐसे में दिल्ली की हवा के गिरती क्वालिटी के बाद भी CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने राज्य में शुक्रवार से GRAP-3 लागू कर दिया है.GRAP का स्टेज III तब लागू किया जाता है, जब AQI 401-450 की सीमा में गंभीर हो जाता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समीर के मुताबिक, आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 है, ये सीवियर कैटेगरी है. इसके अलावा 15 नवंबर को भी कई इलाकों में AQI 450 के ऊपर है।
आनंद विहार 441बवाना 455जहांगीरपुरी 458मुंडका 449रोहिणी 452वजीरपुर 455 (ये डेटा सुबह 6 बजे का है)कितना रहेगा दिल्ली का तापमान?हर साल दिल्ली नवंबर महीने में गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है.राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हुए स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है. प्रदूषण को देखते हुए आतिशी ने अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन क्लास करने का आदेश दिया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 16 न्यूनतम डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.