बिहार सहित इन राज्यों में आज से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल,दामों में हुआ बड़ा बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 28 जून 2024 को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. जिसके मुताबिक, देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. लेकिन कुछ राज्यों में इसकी कीमतें घट गई हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप जाकर टंकी फुल करवाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जान लेते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट क्या है…आज राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है।राज्य स्तर पर बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल 9 पैसे घटकर 107.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे घटकर 93.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल,नागालैंड, ओडिशा,पंजाब, राजस्थानऔर तामिलनाडु में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की गई है।