पीके ने बिहार के लोगों को किया सतर्क,कहा-तेजस्वी को जिताइएगा तो भोगिएगा

 पीके ने बिहार के लोगों को किया सतर्क,कहा-तेजस्वी को जिताइएगा तो भोगिएगा
Sharing Is Caring:

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि हम दो लाख शिक्षकों को नियुक्त कर रहे हैं. अभी तो परीक्षा शुरू ही हुई है. 32 सालों में अगर 10 लाख नौकरी दी है तो वही डेटा जारी करें कि हमने इतने लोगों को नौकरी दी है. आज 2 करोड़ लोग बिहार से बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं और ये बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं.प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के साथ-साथ सारे राज्यों के लड़कों के लिए भी बहाली निकाल दी. दूसरे राज्यों में बिहार के लड़के जाकर मजदूरी करेंगे और दूसरे राज्य के लड़के बिहार में आकर शिक्षक बनेंगे. जब नौकरी मिल जाएगी तो हमें आकर बताइएगा कि बिहार के कितने लोगों को नौकरी मिल गई. ये बिल्कुल इन्होंने फर्जीवाड़ा किया है ये हो भी नहीं सकता है।

IMG 20230827 WA0052

प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर के बोचहां में जन संवाद के दौरान यह बातें कहीं.आगे पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही गांधी मैदान में कहा था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी अगले एक साल में दे देंगे. अगले दिन मैंने कहा कि अगर नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे देंगे तो हम उनके समर्थन में ये अभियान वापस ले लेंगे. एक साल हो गए कितने लोगों को नौकरी मिली?नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जो आदमी 17 से 18 साल मुख्यमंत्री रहते 10 लाख नौकरी नहीं दी तो आज इनके पास कौन सा रामबाण आ गया है कि आप एक साल में 10 लाख नौकरी दे दीजिएगा? तेजस्वी यादव को गंभीरता से लीजिएगा तो भोगिएगा. कोई नहीं पूछा कि 15 साल तो उनके माता-पिता मुख्यमंत्री रहे उस समय कितने लोगों को आपने नौकरी दी? तेजस्वी यादव को कितना भी ज्ञान हो इतना तो ज्ञान नहीं ही है कि किसी कैबिनेट के पास अधिकार नहीं है कि वो 10 लाख लोगों को नौकरी दे दें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post