पीके ने नीतीश पर बोला हमला,कहा-उनके पास अब कुछ नहीं न दल है न इमेज है

 पीके ने नीतीश पर बोला हमला,कहा-उनके पास अब कुछ नहीं न दल है न इमेज है
Sharing Is Caring:

प्रशांत किशोर की पदयात्रा रविवार की रात समस्तीपुर से अब मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है. इस बीच आज बयान जारी करते हुए पीके ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है. न दल है न इमेज बची है. किस आधार पर आपको कोई कुछ बनाएगा? कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल का नाम लेते हुए कहा कि यहां कौन नीतीश कुमार की चर्चा कर रहा है?पीके ने कहा कि जिस दिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी उस दिन मैंने ये बात कही कि ये बिहार का मामला है इससे देश स्तर पर या राष्ट्रीय राजनीतिक में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आरजेडी के एक भी एमपी नहीं हैं. अब आप सभी मान रहे हैं कि आरजेडी बहुत मजबूत दल है कि ये लोग डिसाइड कर सकते हैं।

IMG 20230821 WA0064

सवाल उठाते हुए कहा कि जिस दल के पास जीरो एमपी है वो तय करेगा कि देश कौन चलाएगा? ऐसा संभव है?इंडिया (I.N.D.I.A.) और एनडीए गुट की पोल खोलते हुए कहा कि दोनों साइड देखिए 26 से 27 दल बैठते हैं उसमें भी दो तिहाई दल ऐसे हैं जिनके एक भी सांसद नहीं है. ये तो संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी है और कर्मकांड है कि भैया सबको बैठा लीजिए. ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि ये राष्ट्रीय राजनीति को उलट-पलट कर देंगे.नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश के पास 42 विधायक हैं और 16 एमपी हैं जो पिछले गठबंधन में वो जीते थे. इस बार कितना जीतेंगे ये बिहार के लोगों को हमसे बेहतर मालूम है. जब आपकी ताकत नहीं है, आपके 10 सांसद नहीं हैं दो आप देश की राजनीति में क्या भूमिका अदा कर सकते हैं?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post