नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता बन सकते हैं दिल्ली के नए मुख्य सचिव
दिल्ली को नए चीफ सेक्रेटरी मिल सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी के माध्यम से केंद्र से सहमति मांगी है. नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता नए मुख्य सचिव हो सकते हैं. पीके गुप्ता 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे जबकि डीके शिवकुमार उनके डिप्टी होंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात को ही पार्टी नेताओं ने इस पर मुहर लगा दी है. दरअसल बता दें कि कर्णाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार जो कि मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे, लेकिन अब उनको मना लिया गया है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी निभाई है.सूत्रों ने दावा किया है कि सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के लिए हामी भर दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से फोन पर बात करने के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनने पर राजी हो गए हैं. हालांकि बताते चलें कि सोनिया गांधी से बात करने से पहले तक शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे.कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों की आधिकारिक घोषणा आज हो सकती है. वही आपको जानकारी देते चले कि कर्नाटक चुनाव में जीत के पीछे डीके शिवकुमार की बड़ी भूमिका मानी जाती है. चुनाव जीतकर आए अधिकांश विधायकों का भी उन्हें समर्थक प्राप्त है. सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ने कल यानी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.