बिहार विधानसभा में जीत के लिए PK ने तैयार किया फॉर्मूला,जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी के साथ चुनाव में उतरेगी जन सुराज
आने वाले 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बिहार के सियासी पंडितों की नजर टिकी हुई है. दरअसल पूरे बिहार में घूम-घूम कर नये सियासी जागरण का दावा करनेवाले जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को ही अपनी पार्टी की विधिवत घोषणा करेंगे. दावा तो ये भी है कि पार्टी की घोषणा से पहले ही प्रशांत किशोर ने 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है।चुनावी इतिहास इस बात का गवाह है कि बिहार की सियासत पर जातियों का गहरा प्रभाव रहा है.लगता है कि बिहार के गांव-गांव घूम कर प्रशांत किशोर ने इस बात को अच्छी तरह जान-समझ लिया है. तभी तो उन्होंने जो अपना फॉर्मूला तैयार किया है वो जाति पर ही आधारित है. यानी जितनी भागीदारी, उतनी हिस्सेदारी के आधार पर प्रशांत किशोर की पार्टी जातियों की जनसंख्या के अनुपात में ही अपने प्रत्याशी उतारेगी।सियासत में महिलाओं की तरक्की को लेकर सियासी दल बड़ी-बड़ी बात जरूर करते हैं लेकिन जब टिकट देने की बारी आती है तो महिलाओं की अनदेखी की जाती है. इस बात को भी प्रशांत किशोर ने समझा है और तय किया है कि एक लोकसभा क्षेत्र में एक महिला कैंडिडेट उतारेंगे. इस तरह बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों के अनुसार कुल 40 महिला कैंडिडेट इस विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी उतारेगी।