बीजेपी पर पीके ने साधा निशाना,कहा-जनता फिर धरती पर ला देगी,अभी तो 9 साल हीं हुआ

 बीजेपी पर पीके ने साधा निशाना,कहा-जनता फिर धरती पर ला देगी,अभी तो 9 साल हीं हुआ
Sharing Is Caring:

चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले लोगों को बहुत कुछ समझाया है. इन दिनों प्रशांत किशोर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पदयात्रा कर रहे हैं. आज मोदी सरकार इंदिरा गांधी इंडिया गठबंधन का नाम लेते हुए बयान जारी किया।प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में 75 सालों में कितने साल से मोदी की सरकार है? अभी तो 9 साल ही हुआ है, क्यों घबरा रहे हैं? इंदिरा गांधी की सरकार थी तो उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में जो परिवर्तन करना चाहा कर दिया. कई तरह के कानून बने।

IMG 20230920 WA0038

जो भी सरकार में आता है उसका अधिकार होता है कानून बनाना, लेकिन जनता का भी अधिकार है कि जिस बात पर आपको बहुमत दिया है अगर आप उनके लिए कानून बना रहे हैं वो उनकी आशाओं, अपेक्षाओं और भावनाओं के खिलाफ जाएगा तो जनता फिर उन्हें धरती पर ला देगी.प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि छह महीने बाद चुनाव होंगे. अगर एक नई सरकार चुनकर आ गई तो फिर कह सकती है कि इसका नाम इंडिया ही रहेगा. आज नहीं तो पांच साल बाद जो भी सरकार आएगी वो कर सकती है. जनता की क्या भावना है, जनता क्या चाहती है आप और हम मत के द्वारा व्यक्त करते हैं. जो जनप्रतिनिधि पार्लियामेंट में चुन कर जाता है वही लोग तो निर्णय लेंगे.पीके ने कहा कि नेता अगर आपकी भावना के अनुरूप निर्णय लेंगे तो जनता आपके साथ खड़ी रहेगी. अगर वो आपकी भावना के अनुरूप निर्णय नहीं लेंगे तो उनको चुनाव हारना पड़ेगा. नई व्यवस्था आएगी उस चीज को सही कर देगी. आप इसे एक कानून एक निर्णय एक पार्लियामेंट से मत जज कीजिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post