बिहार के दूसरे एम्स की आज पीएम ने रखी आधारशिला,कहा-लोगों को बेहतर इलाज की मिलेगी सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा पहुंचे और शोभन में बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी. साथ ही दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन के उद्घाटन किए. इससे उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।दरभंगा की धरती पर प्रधानमंत्री ने दरभंगा स्टेट के महाराजा कामेश्वर सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि महाराजा कामेश्वर सिंह के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. काशी में उनके योगदान की चर्चा होती है।
मोदी ने कहा कि आजादी से पहले और बाद में उनके कार्य सराहनीय है।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज विकास के साथ विरासत को भी बचाना होगा. जिसकी जिम्मेदारी हम सबकी है. उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी अपने गौरव की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाली को शास्त्रीय भाषा को दर्जा मिला।