दूसरे चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ने लोगों से अपील-आपका वोट,आपकी आवाज,रिकॉर्ड वोटिंग करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर कहा कि लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है.”
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसको लेकर आज सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है।
Comments