मां कमाख्या के दर पर आज पहुंचे पीएम मोदी,एक्सेस कॉरिडोर का रखा आधारशिला
पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए असम और नॉर्थ इस्ट के सभी परिवारजनों को बधाई. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर मैंने टीवी पर देखा आप लोगें ने लाखों दीप जलाए. आपका ये प्यार, आपका ये प्रेम मेरे लिए बहुत बड़ी अमानत है. अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मां कमाख्या के दरवाजे पर आया हूं. मां कमाख्या में एक्सेस कॉरिडोर का आधारशिला रखी है।
Comments