पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला,कहा-यह छोटा सत्र है इसलिए सिर्फ काम की करें बात,रोने-धोने के लिए बहुत समय है..
आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है. ये 22 सितंबर तक चलेगा. बुधवार से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. इस सत्र में सरकार 8 बिल पेश करेगी. विपक्ष का कहना है कि सरकार एजेंडा छिपा रही है. संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और कहा की नए स्थान पर संसद की यात्रा को बढ़ाते हुए 2047 में इस देश को विकसित राष्ट्र बनाकर रहना है. ये सत्र अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण है. मैं आग्रह करता हूं कि सभी सांसदों को ज्यादा से ज्यादा समय मिले।
जीवन में कुछ ऐसे पल होते हैं जो उतासह और उमंग से भर देते हैं. पुरानी बुराइयों को छोड़ नए संसद में अच्छाइयों को लेकर चलें।संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चांद पर तिरंगा लहरा रहा है. शिव शक्ति पॉइंट प्रेरणा का केंद्र है. जी-20 का सफल आयोजन हुआ. अनेक अवसर और संभावना हमारे सामने हैं. भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना है. देश में उत्साह और उमंग का माहौल है. संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब के बहुत बड़ा है. 75 साल की यात्रा नए मुकाम से आरंभ हो रही है. ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र होगा।