पीएम मोदी ने फ्रांस से लगाया गृहमंत्री अमित शाह को फोन,दिल्ली में बाढ़ की ली जानकारी

 पीएम मोदी ने फ्रांस से लगाया गृहमंत्री अमित शाह को फोन,दिल्ली में बाढ़ की ली जानकारी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातकर दिल्ली में बाढ़ पर जानकारी ली. अमित शाह ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति पर पूरी रिपोर्ट दी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया कि अगले 24 घंटे में दिल्ली में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने की पूरी संभावना है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि अमित शाह ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि दिल्ली में एनडीआरएफ की टीम समुचित मात्रा में उपलब्ध है।amit shaऔर जरूरत के हिसाब से वह लगातार काम कर रही है. वही आपको बताते चलें कि केंद्रीय जल आयोग के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर दोपहर एक बजे बढ़कर 208.62 मीटर हो गया था, जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा. वही आपको मालूम हो कि CWC के निदेशक शरद चंद्र ने कहा कि यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है. delhi flood 1024x701 1अगले चार घंटों में इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी. शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर 208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post