विदेश से लौटते ही PM मोदी ने जाना दिल्ली का हाल,LG से की बात
देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच यमुना नदी का जलस्तर ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा. जिससे पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई. हालांकि अब नदी का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन कई इलाकों में अभी भी बाढ़ के हालात अभी भी बने हैं. वहीं शनिवार रात अपने विदेश दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ को लेकर एलजी विनय सक्सेना से फोन पर बात की और जानकारी ली. वहीं जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ग्राउंड जीरो पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। और मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार फिलहाल इस बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहां भारी बारिश का अनुमान हैं वहीं बिहार में अगले 24 घंटे और बारिश बने रहने की आशंका है. लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं और कई हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं.मानसून फिलहाल अपने चरम पर है और बारिश से पूरे उत्तर भारत में जमकर तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं. असम, हिमाचल, उत्तराखंड और दिल्ली के बाद अब बारिश का कहर बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. बीतें दिनों गंगा नदी के किनारे बसे गांवों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी. वहीं यमुना के उफान पर रहने की वजह से मथुरा के वृंदावन में सड़क तक पानी आ गया था.फिलहाल पूरे यूपी में बारिश का दौर जारी है, इस वजह से मौसम में ठंडक हुई है और लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक लोगों को बारिश के वक्त सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है. विभाग ने 23 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से जर्जर मकानों में नहीं रहने की सलाह भी दी है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार और सोमवार तक भारी बारिश-बिजली और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को भारी बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभों के पास खड़े रहने को मना किया है वहीं फोर व्हीलर ड्राइव करते हुए बारिश के दौरान सड़क पर इंतजार करने को कहा है.