छठवें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 70,126 युवाओं को बांटें अपॉइंटमेंट लेटर

 छठवें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 70,126 युवाओं को बांटें अपॉइंटमेंट लेटर
Sharing Is Caring:

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का छठवें रोजगार मेले का आयोजन आज 20 से भी ज्यादा राज्यों में 43 जगहों पर किया गया. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़े और 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर पीएम मोदी आज 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन युवाओं को ये पत्र देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया था कि पीएम मोदी मंगलावर यानी 13 जून को विभिन्न भर्तियों के लिए चयनित युवाओं को आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वही बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने कई बार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है।Screenshot 2023 06 13 11 16 27 47 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb हालांकि बता दें कि केंद्र सरकार की रोजगार मेला के तहत ये नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे और इस संबंध में देश भर में आज 43 जगहों पर इस मेले का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं पीएम इन नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे और आज 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये प्रोग्राम होगा। दरअसल बता दें कि रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुखता के साथ भर्तियां की जा रही हैं।Screenshot 2023 06 13 11 16 48 52 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb ऐसे में इस बार कई विभागों से भर्ती की गई है जैसे वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय के अलावा कई और विभाग से भी भर्ती हुई है। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post