पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 5500 करोड़ की सौगात,बोले-राज्य के विकास से होता है देश का विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है. पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले उदयापुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां से राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सीएम अशोक गहलोत सहित कई मंत्री व सांसद मौजूद हैं.पीएम मोदी के इस बड़ी सौगात से राजस्थान कर मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष और पीएम मोदी की तारीफ करने चाहिए।वही दूसरी तरफ बता दें कि पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है. यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है.