पीएम मोदी ने दी तेलंगाना के लोगों को 8 हजार करोड़ से अधिक की सौगात,बीजेपी ने चुनाव से पहले चला बड़ा दांव

 पीएम मोदी ने दी तेलंगाना के लोगों को 8 हजार करोड़ से अधिक की सौगात,बीजेपी ने चुनाव से पहले चला बड़ा दांव
Sharing Is Caring:

इस साल के आखिर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाना है। चुनाव से पहले पीएम मोदी आज राज्य के निजामाबाद पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को 8 हजार से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का उद्घाटन किया।

IMG 20231003 182203

इस परियोजना की मदद से तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी और राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आयेगी। एनटीपीसी का तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन पर्यावरण हित के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल होगा। इसके अलावा पीएम मोदी राज्य में मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post