पीएम मोदी ने आज दी अब तक की सबसे लंबी भाषण,पंडित नेहरू के 72 मिनट के भाषण का तोड़ा रिकॉर्ड

 पीएम मोदी ने आज दी अब तक की सबसे लंबी भाषण,पंडित नेहरू के 72 मिनट के भाषण का तोड़ा रिकॉर्ड
Sharing Is Caring:

तीसरे कार्यकाल के पहले ही संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से पीएम ने 98 मिनट का भाषण दिया. लाल किले के प्राचीर से दिया गया उनका अब तक का यह सबसे लंबा भाषण है. 2016 में प्रधानमंत्री ने 94 मिनट का भाषण दिया था।लाल किले से सबसे ज्यादा बार भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

1000370830 1

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इस मामले में शीर्ष पर हैं, उन्होंने 17 बार लाल किले स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया. इंदिरा गांधी दूसरे नंबर पर हैं. श्रीमति गांधी ने 16 बार लाल किले से भाषण दिया है।2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान वे करीब 65 मिनट तक बोले. प्रधानमंत्री ने अपने इस भाषण में तरक्की और 2022 का रोडमैप देश के सामने रखा. 2015 में प्रधानमंत्री ने दूसरी बार लाल किले से भाषण दिया. इस बार वे 86 मिनट बोले और पंडित नेहरू के 72 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया।साल 2016 में नरेंद्र मोदी करीब 94 मिनट तक बोले. उस वक्त मॉब लीचिंग का मामला पूरे देश में गर्म था और प्रधानमंत्री ने लाल किले से इसको लेकर संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र जाति और धर्म जैसे कारणों से विभाजित है, वह महान उपलब्धियां हासिल नहीं कर सकता।2017 में प्रधानमंत्री ने सबसे कम 56 मिनट का भाषण लाल किले से दिया. प्रधानमंत्री के इस भाषण की विपक्ष ने आलोचना की और कहा कि नोटबंदी जैसे फ्लॉप जैसे मुद्दों की वजह से प्रधानमंत्री ज्यादा कुछ नहीं बोल पाए. 2018 में प्रधानमंत्री करीब 82 मिनट तक बोले।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post