PM मोदी सिर्फ फोटो सेशन करवाने आए थे नालंदा,राजद ने कहा-बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ही दे देते..

Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ किया. उस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि उनका यह दौरा देश के विकास के लिए एक शुभ संकेत है. हालांकि विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री के नालंदा दौरे से बिहार के हिस्से कुछ नहीं आया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव के मुताबिक हर बार की तरह इस बार भी पीएम ने बिहार को निराश किया है.बिहार को मोदी सरकार से उम्मीदें: दरअसल, बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक है. बिहार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विशेष राज्य का दर्जा, विशेष मदद, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय देने की मांग करते रहे हैं. इसके अलावे भी कई मांगे हैं, जिससे बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जा सकता है. नीतीश कुमार जब महागठबंधन में थे तो उन्होंने केंद्र सरकार को बिहार की मांगों को लेकर पत्र भी लिखा था और यह भी कहा था कि यदि केंद्रीय योजनाओं की राशि में ही बिहार की हिस्सेदारी घटा दी जाए तो बिहार को 30000 करोड़ की बचत होगी. अब नीतीश कुमार एनडीए में वापस लौट आए हैं और केंद्र सरकार बनाने में किंग मेकर की भूमिका में है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post